“स्वच्छता ही स्वस्थ जीवन की कुंजी है” – प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा
महेंद्रगढ़, 2 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महाविद्यालय महेंद्रगढ़ में हरियाणा सरकार द्वारा जारी 11 सप्ताह के हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय में एक विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला उच्चतर शिक्षा अधिकारी और महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने किया।
इस अवसर पर प्राचार्य प्रो. डॉ. पूर्ण प्रभा ने विद्यार्थियों को स्वच्छता के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और उन्हें बताया कि कैसे स्वच्छ वातावरण न केवल स्वास्थ्य के लिए आवश्यक है बल्कि यह समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में भी सहायक है। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि वे न केवल महाविद्यालय में बल्कि अपने घरों और आस-पास के क्षेत्रों में भी स्वच्छता का ध्यान रखें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने स्वच्छता के बारे में कई प्रश्न पूछे, जिनका महाविद्यालय के स्टाफ सदस्यों ने विस्तार से उत्तर दिया और उन्हें स्वच्छता बनाए रखने के व्यावहारिक तरीके बताए। इस अवसर पर सभी उपस्थित स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी ने मिलकर “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संकल्प लिया और यह प्रतिबद्धता जताई कि वे अपने जीवन में स्वच्छता को सर्वोच्च प्राथमिकता देंगे। कार्यक्रम विद्यार्थियों और स्टाफ के बीच स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने और महाविद्यालय परिसर को स्वच्छ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।
कार्यक्रम में उप-प्राचार्य प्रो. विजय यादव, डॉ. बलजीत सिंह, डॉ. सोमवीर, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. नीता शर्मा, डॉ. अश्वनी, डॉ. रवींद्र कुमार सहित महाविद्यालय के अनेक स्टाफ सदस्य और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana
