महेंद्रगढ़, 3 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
शहर के मोहल्ला जवाहरनगर में स्थित बचपन प्ले स्कूल व ओम साईंराम एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल की नन्ही छात्रा अमायरा को भारत की लोकप्रिय डांसर एवं कोरियोग्राफर वर्तिका झा द्वारा सम्मानित किए जाने की खुशी में विद्यालय प्रांगण में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन की ओर से अमायरा को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
बचपन हेड रूपाली अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि गत दिवस सोनीपत स्थित ऋषिपथ विश्वविद्यालय में आयोजित “एबीसीडी ए एच पी एस बचपन कॉम्पीटिशन आप डांस” में विद्यालय की नन्ही छात्रा अमायरा ने ऑनलाइन डांस प्रतियोगिता के पहले राउंड को सफलतापूर्वक पार करते हुए दूसरे राउंड में अपनी शानदार प्रस्तुति दी। उनकी इस उत्कृष्ट प्रस्तुति से प्रभावित होकर मुख्य अतिथि व प्रसिद्ध डांसर वर्तिका झा ने मंच पर उन्हें सम्मानित किया।

इस उपलब्धि पर विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी, बचपन हेड रूपाली अरोड़ा, ओम साईंराम स्कूल की प्राचार्या ज्योति शर्मा, उपप्राचार्या मोनिका दीवान, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, मैडम पूनम गोस्वामी सहित पूरे विद्यालय परिवार ने अमायरा को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
#newsharyana
