डीसी ने लिया स्वच्छता अभियान व जलभराव का जायजा

सेक्टर में पार्कों में भरे पानी को निकालने के लिए पंपसेट लगाने के निर्देश

नारनौल, 3 सितंबर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
हरियाणा स्वच्छता अभियान-2025 तथा शहर में जलभराव का जायजा लेने के लिए उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने आज विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया।
डीसी ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश अनुसार हरियाणा स्वच्छता अभियान-2025 चलाया जा रहा है। इस अभियान में जनभागीदारी के साथ लगातार स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे में सभी विभाग के अधिकारी भी इस पर विशेष फोकस करें।
उपायुक्त ने निजामपुर रोड पर औधोगिक क्षेत्र से जल निकासी के लिए लगाए गए पंपसेट का निरीक्षण किया। उन्होंने और अधिक गति से पानी निकालने के निर्देश दिए।
इसके बाद उन्होंने बाईपास तथा एचएसवीपी सेक्टर का निरीक्षण किया। सेक्टर में उन्होंने सभी छोटे बड़े पार्कों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को जल निकासी के लिए योजनाबद्ध तरीके से काम करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नालियों तथा सीवरेज की लगातार सफाई रखें ताकि स्वच्छता अभियान में बारिश के कारण रूकावट ना आए।
उन्होंने इस मौके पर नागरिकों से आह्वान किया कि वे कूड़े को सड़कों व खाली स्थान पर ना फैंके। स्वच्छता के लिए राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करें।
उन्होंने सेक्टर में मुख्य सड़क मार्ग पर खड़े पानी को तुरंत प्रभाव से निकालने के निर्देश दिए।
इस दौरान उनके साथ जिला नगर आयुक्त रणवीर सिंह, एक्सईएन पब्लिक हेल्थ जितेंद्र हुड्डा तथा अन्य विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top