महेंद्रगढ़, 3 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
बरसात के मौसम में डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम को लेकर स्वास्थ्य विभाग और ग्राम पंचायत सिसोठ के संयुक्त प्रयास से बुधवार को गांव सिसोठ की सभी फिरनियों और गलियों में फॉगिंग करवाई गई।
फॉगिंग कार्य की शुरुआत उप स्वास्थ्य केंद्र सिसोठ में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी विजेंद्र सिंह और सफाई कर्मचारी राजबीर चौहान ने की। इस दौरान ग्रामीणों को मच्छरों से बचाव के उपाय भी बताए गए।
स्वास्थ्यकर्मी विजेंद्र सिंह ने बताया कि बरसात में मच्छरों का प्रकोप अधिक होता है जिससे डेंगू और मलेरिया फैलने का खतरा रहता है। इसी को देखते हुए पूरे गांव में फॉगिंग की गई और बचाव संबंधी पंपलेट भी वितरित किए गए। फॉगिंग मशीन व डीजल-पेट्रोल की व्यवस्था सरपंच वीरेंद्र कुमार ने उपलब्ध करवाई, जबकि दवाई की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई।
ग्रामीणों को जागरूक करते हुए स्वास्थ्यकर्मी ने कहा कि अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें। पानी की टंकियों, ड्रम, कंटेनरों को नियमित रूप से साफ कर सुखाकर ही भरें। कूलर और फ्रिज की ट्रे को सप्ताह में कम से कम एक बार जरूर साफ करें ताकि मच्छर पनप न सकें।
#newsharyana
