हर गांव तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता : आरती राव
ग्रामीण अंचल के लोगों को उपचार के लिए नहीं करनी होगी लंबी दूरी तय
नारनौल, 4सितम्बर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में चल रही हरियाणा सरकार ने जिला को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है। महेंद्रगढ़ जिले के नांगल चौधरी में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण के लिए 16 करोड़ 43 लाख 11 हजार रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री आरती सिंह राव ने बताया कि इस स्वास्थ्य केन्द्र के निर्माण से नांगल चौधरी व आसपास के ग्रामीण आंचल के लोगों को उपचार के लिए लंबी दूरी तय करने की आवश्यकता नहीं होगी। यह स्वास्थ्य केन्द्र अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं से युक्त होगा और आमजन के लिए स्वास्थ्य सेवाओं की सुलभता में अभूतपूर्व सुधार लाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने स्पष्ट किया कि यह स्वीकृति वित्तीय वर्ष 2024-25 के बजट के तहत दी गई है और इसका व्यय इसी वित्तीय वर्ष के तहत समायोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य में पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए वित्त विभाग एवं तकनीकी स्वीकृति की सभी आवश्यक औपचारिकताओं का पालन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है कि स्वास्थ्य सेवाएं गाँव-गाँव तक पहुंचे और हर नागरिक को समय पर उपचार उपलब्ध हो। इसी दिशा में नांगल चौधरी का यह नया स्वास्थ्य केन्द्र मील का पत्थर सिद्ध होगा।
आरती सिंह राव ने बताया कि निर्माण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश जारी किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं के बुनियादी ढांचे को लगातार मजबूत कर रही है और आने वाले समय में प्रदेश के हर जिले में गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।
#newsharyana
