सरकार बेराजगारों का कर रही कौशल विकास
नारनौल, 3 सितंबर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
सरकार बेराजगारों के कौशल विकास की दिशा में लगातार काम कर रही है। पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नसीबपुर में आज पंजाब नेशनल बैंक (सिंघाना रोड) के प्रबन्धक अमर सिंह ने सिलाई के प्रशिक्षण कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।
प्रबन्धक अमर सिंह ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि महेन्द्रगढ़ जिले की महिलाओं के लिए 31 दिवसीय निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण आयोजित किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत आने वाले ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा किया जा रहा है।
इस मौके पर संस्थान के निदेशक एचआर सभरवाल ने कहा कि संस्थान की ओर से कौशल विकास के विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं जिसमें कोई भी बेरोजगार युवक व युवती जिसकी उम्र 18 से 45 साल के मध्य है किसी भी कार्य दिवस पर संस्थान में आकर अपना पंजीकरण करवा सकता है। उन्होंने बताया कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थी के सर्वांगीण विकास के लिए भरसक प्रयास किए जाते हैं ताकि वो अपनी जीविकापार्जन के साथ-साथ समाज में एक उदाहरण के तौर पर अपने आप को स्थापित कर सके।
इस मौके पर अतिथि संकाय किरोस्ता संकाय कुलदीप सिंह मौजूद थे।
#newsharyana
