हकेवि में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में प्रतियोगिताओं का हुआ आयोजन

महेंद्रगढ़, 3 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न सांस्कृतिक एवं साहित्यिक प्रतियोगिताओं की मंगलवार को शुरुआत हुई। विश्वविद्यालय के शिक्षक शिक्षा विभाग द्वारा मंगलवार को तात्कालिक भाषण, नृत्य, कोलाज, पोस्टर एवं पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार की प्रेरणा व मार्गदर्शन में आयोजित इन प्रतियोगिताओं विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के विद्यार्थियों ने प्रतिभागिता की।
विश्वविद्यालय में शिक्षक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. प्रमोद कुमार द्वारा एवं अर्थशास्त्र विभाग की सहायक आचार्य डॉ. रश्मि तंवर ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं ने विद्यार्थियों की रचनात्मकता, अभिव्यक्ति और प्रतिभा को एक मंच प्रदान किया तथा शिक्षक दिवस समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह आगामी 04 सितंबर को विश्वविद्यालय के प्रो. मूलचंद शर्मा सभागार में आयोजित किया जाएगा।
आयोजन में शिक्षक शिक्षा विभाग की सहआचार्य डॉ. आरती यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। सहायक आचार्य प्रमोद कुमार गुप्ता, मुकेश उपाध्याय एवं दिलीप कुमार पटेल ने कार्यक्रम का संचालन किया गया। तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने विविध विषयों पर अपने विचार प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किए। इसी क्रम में आयोजित नृत्य प्रतियोगिता में 15 प्रतिभागियों ने अपनी कला और ऊर्जा का शानदार प्रदर्शन किया। वहीं कोलाज, पोस्टर एवं पेपर बैग निर्माण प्रतियोगिताओं में कुल 32 प्रतिभागियों ने अपनी रचनात्मकता और पर्यावरण-अनुकूल सोच को प्रस्तुत किया।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top