महेन्द्रगढ़ , 4सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नशा तस्करों के खिलाफ महेंद्रगढ़ पुलिस की कार्रवाई, सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने 1 किलो 217 ग्राम गांजा किया बरामद, एक गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्जों को नशीले पदार्थ बेचने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिनके तहत महेंद्रगढ़ पुलिस द्वारा नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, पुलिस का समाज को नशामुक्त बनाने का प्रयास निरंतर जारी है। एसपी के नेतृत्व में जिला महेंद्रगढ़ को नशा मुक्त करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत सीआईए नारनौल की पुलिस टीम ने नशीले पदार्थ के मामले में एक आरोपित को काबू किया है। पुलिस ने नशीले पदार्थ सहित आरोपित विवेकानन्द वासी निहालावास महेन्द्रगढ को काबू किया। पुलिस ने मौके से करीब 1 किलो 217 ग्राम नशीला पदार्थ गांजा बरामद किया है। आरोपित को आज न्यायालय में पेश किया गया।
सीआईए नारनौल की पुलिस टीम गस्त के दौरान कुक्सी बस अड्डा पर मौजूद थी, टीम को गुप्त सूचना मिली कि विवेकानन्द वासी निहालावास, गांव की बणी मे बने शिव मंदिर में बैठ कर अवैध गांजा बेच रहा है। अगर तुरंत रैड की जाए तो अवैध गांजा सहित काबू आ सकता है। सूचना के आधार पर टीम बतलाए हुए स्थान पर पहुंची, वहां पर बैठे हुए एक व्यक्ति, जिसने हाथ में पकड़ी हुई पॉलीथिन को लेकर भागने की कोशिश, जिसको काबू करके नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विवेकानन्द उपरोक्त बतलाया। जिसके पास से बरामद पॉलीथिन को चैक किया तो उसमें अवैध गांजा मिला, जिसका पॉलीथिन सहित वजन कुल 1 किलो 217 ग्राम मिला। पुलिस ने नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया और आरोपी के खिलाफ थाना सदर महेंद्रगढ़ में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
#newsharyana
