महेंद्रगढ़, 3 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य एवं भाजपा नेता चौधरी रामनिवास खेड़ी ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना लागू कर मातृशक्ति का सम्मान बढ़ाया गया है। इस योजना का लाभ प्रदेश की महिलाओं को 25 सितम्बर से मिलेगा।
खेड़ी ने कहा कि नायब सरकार चुनावी वादों को लगातार पूरा कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में देश व प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित भारत-विकसित हरियाणा बनाने की दिशा में ऐतिहासिक कदम उठाए जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेकर उनकी दिवंगत माता के खिलाफ अपशब्द कहना न केवल राजनीतिक गिरावट है बल्कि भारतीय संस्कृति और मर्यादा का भी अपमान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस व राजद को इसके लिए देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
चौधरी रामनिवास खेड़ी ने कहा कि नायब सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और सबका विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। सरकार पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने यह साबित कर दिया है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा करके दिखाते हैं।
#newsharyana
