महेंद्रगढ़, 4सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार चिकित्सा अधिकारी पीएचसी धनौंदा के आदेशोंनुसार गांव खरखड़ा बास में सेमिनार आयोजित किया गा।
शिविर में स्वास्थ्य कर्मी कुलदीप यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए वर्षा के मौसम में मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के उपाय बताए। उन्होंने लोगों से अपील की कि घर के आसपास पानी न जमा होने दें, साफ-सफाई रखें, हर रविवार को ड्राई-डे मनाएं तथा कूलर, गमले आदि में जमा पानी को अवश्य खाली करें।
उन्होंने कहा कि पूरी बाजू के कपड़े पहनें, मच्छररोधी क्रीम का प्रयोग करें और बच्चों को मच्छरदानी का उपयोग करने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने यह भी बताया कि गांव के सभी स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर मलेरिया की दवा निःशुल्क उपलब्ध है। ग्रामीण स्वयं कोई दवा न लें, बल्कि स्वास्थ्यकर्मी की सलाह से ही उपचार करें। इस अवसर पर स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।
गांव खरखड़ा में लोगों के स्वास्थ्य की जांच करते विभाग की टीम।
#newsharyana
