कुलपति ने किया पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के लैब जर्नल स्टूडेंट जर्नलिस्ट का विमोचन
महेंद्रगढ़, 3 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों के प्रायोगिक मासिक लैब जर्नल सीयूच स्टूडेंट जर्नलिस्ट का विमोचन करते हुए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को इस प्रयोग के लिए बधाई दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा एवं कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि सीयूच स्टूडेंट जर्नलिस्ट विश्वविद्यालय में न केवल पत्रकारिता विभाग बल्कि अन्य विभागों में होने वाली गतिविधियों का आइना बनेगा। उन्होंने कहा कि विभाग स्तर पर होने वाले ऐसे प्रयोग विद्यार्थियों को स्वयं से प्रतियोगिता करना सीखाते हैं। कुलपति ने कहा कि आज दुनिया भर में एआई का प्रयोग बढ रहा है। दुनिया भर के मीडिया कर्मी एआई का प्रयोग कर रहे हैं, हमारे विद्यार्थियों को भी इसका प्रयोग करना चाहिए लेकिन उन्हें इस बात को याद रखना चाहिए कि पत्रकारिता की दुनिया में मौलिकता व रचनात्मकता ही सबसे बडी पूंजी है।
विश्वविद्यालय के समकुलपति प्रो. पवन कुमार शर्मा ने कहा कि पत्रकारिता के क्षेत्र में व्यवहारिक अनुभव सबसे अधिक उपयोगी है। पत्रकारिता की शिक्षा केवल सैद्धांतिक ज्ञान तक सीमित नहीं होनी चाहिए बल्कि इसे व्यावहारिक अनुभव से जोड़ना जरूरी है। यह जर्नल विद्यार्थियों को अकादमिक ज्ञान और वास्तविक पत्रकारिता अभ्यास को जोड़ने का उत्कृष्ट अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि दुनिया में भाषा ही सबसे बड़ा माध्यम है, इसलिए अपनी भाषा पर काम करें। 3इसी क्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रायोगिक लैब जर्नल को विद्यार्थी एवं विश्वविद्यालय दोनों को लाभ होगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आहवान किया कि वे इस विश्वविद्यालय के सभी हितधारकों के साथ अधिक से अधिक सांझा करें।
विश्वविद्यालय में पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक कुमार ने कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन मंे विभाग व विद्यार्थी नई उपलब्धि हासिल कर रहे हैं। उन्होंने कहा विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा व्यवहारिक अनुभव हो इसके लिए विद्यार्थियों के लिए नित नए प्रयोग किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह प्रायोगिक लैब जर्नल विद्यार्थियों के लिए एक मंच का काम करेगा व उन्हें स्टूडेंट जर्नलिस्ट से मुख्यधारा के मीडिया का पत्रकार एवं व्यवसायी बनने में मदद करेगा। इस अवसर पर पहले अंक के छात्र संपादक हरीश कुमार, आंचल, शिखा गुप्ता, लक्ष्मी, रोशनी, साक्षी, प्रीति, अर्चना गुप्ता, ममता, रवि कुमार के सहित प्रोवोस्ट प्रो. मोना शर्मा, डॉ. अमिता कुमारी, डॉ. सुरेंद्र कुमार, डॉ. आलेख एस नायक, डॉ. नीरज करन सिंह एवं प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस श्रीप्रकाश सहित विद्यार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana
