महेंद्रगढ़, 4सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (हकेवि), महेंद्रगढ़ के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग ने डिजिटल शिक्षण वातावरण को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए कम्प्यूटर लैब की स्थापना की है। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार ने विभाग में नव-स्थापित कंप्यूटर लैब उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय कौशल विकास के लिए मंच और दिशा प्रदान करता है, लेकिन यह आपका आत्मनिर्णय और प्रेरणा ही है जो आपको सफलता की ओर ले जाएगी।
कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय केवल डिग्री प्रदान करने वाली संस्था नहीं है; यह नैतिकता, कौशल और मूल्यों को पोषित करने के लिए प्रतिबद्ध है जो अच्छे इंसान और सफल पेशेवर बनाते हैं। प्रो. टंकेशवर कुमार ने इस बात पर भी ज़ोर दिया कि कम्प्यूटर लैब जैसी सुविधाओं का विद्यार्थियों द्वारा पूर्ण उपयोग किया जाना चाहिए ताकि वे डिजिटल युग की आवश्यकतानुसार स्वयं को तैयार कर सकें।
विश्वविद्यालय के पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. श्रीराम पांडे ने विभाग के संसाधनों मजबूत करने के लिए कुलपति का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि नई कंप्यूटर लैब विद्यार्थियों व शोधार्थियों की डिजिटल शिक्षा और शैक्षणिक उन्नति में मददगार साबित होगी। उन्होंने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों और शोधार्थियों की शैक्षणिक और शोध आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु इस कम्प्यूटर लैब में 20 अत्याधुनिक कम्प्यूटर स्थापित किए गए हैं। विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर दिनेश कुमार गुप्ता और डॉ. अमित कुमार ने कहा कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. टंकेशवर कुमार का निरंतर मार्गदर्शन और सहयोग विभाग नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने में महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार, डॉ. अदिति राव और स्निग्धा दंडपत सहित विभाग के विद्यार्थी व शोधार्थी उपस्थित रहे।
#newsharyana
