जीएसटी दरों पर सरकार का निर्णय, कांग्रेस की वर्षों पुरानी मांग की जीत : पुनीत बुलान

महेंद्रगढ़, 5सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस पुनीत बुलान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी लगातार सरल और न्यायपूर्ण जीएसटी की मांग करती रही है। जब 2016 में जीएसटी लागू किया गया था, तब कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसे ‘गब्बर सिंह टैक्स’ बताते हुए चेताया था कि 18 प्रतिशत से अधिक की दर आमजन पर बोझ बढ़ाएगी।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने दूध-दही, आटा-अनाज, बच्चों की किताबों, ऑक्सीजन और अस्पतालों तक पर टैक्स लगाकर जनता की कमर तोड़ दी। वर्षों तक भाजपा ने जीएसटी कलेक्शन का जश्न मनाया, जबकि यह वास्तव में जनता की जेब पर डाले गए अतिरिक्त बोझ का उत्सव था।

पुनीत बुलान ने कहा कि आज जब भाजपा का जनाधार लगातार गिर रहा है, तब जाकर उसे कांग्रेस की वर्षों पुरानी मांग माननी पड़ी है। यह कांग्रेस की सोच और जनता की ताकत की जीत है।

उन्होंने महंगाई और बेरोजगारी की स्थिति पर भी चिंता व्यक्त की और कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा जनता की आवाज बनकर संघर्ष करती रहेगी।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top