महेंद्रगढ़, 5 सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अगिहार में शुक्रवार को शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्राचार्य पूनम यादव ने की। उन्होंने सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए शिक्षकों की भूमिका को समाज निर्माण में महत्वपूर्ण बताया।
इस अवसर पर अंग्रेजी के प्रवक्ता मदन मोहन कौशिक ने विद्यार्थियों को भारत रत्न, देश के दूसरे राष्ट्रपति एवं पहले उपराष्ट्रपति महान दार्शनिक व शिक्षक डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन और उपलब्धियों से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे उनके जीवन से प्रेरणा लें।
गणित प्रवक्ता अजय बंसल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिन परिश्रम और दृढ़ संकल्प से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्राओं नरगिस, साइना, नव्या, प्रवेश और ममता ने भाषण और कविताओं की शानदार प्रस्तुतियां दीं।
इस मौके पर प्रवक्ता राजेंद्र कटारिया, निशा जांगड़ा, वंदना जांगिड़, धर्मेंद्र (डीपीई), पूनम कुमारी, शशि कुमारी, राकेश कुमार, मुख्य शिक्षक रतनलाल, प्रमोद कुमार, सुरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर, प्रीतम सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित है।
#newsharyana
