शिक्षक दिवस पर राव सुल्तान सिंह मेमोरियल स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

महेंद्रगढ़, 5सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

निम्बेहड़ा स्थित राव सुल्तान सिंह मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्था निदेशक एडवोकेट सतपाल यादव एवं प्राचार्य राजकुमार शर्मा रहे। उन्होंने डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

अपने संबोधन में एडवोकेट सतपाल यादव ने कहा कि डॉक्टर राधाकृष्णन ने एक साधारण परिवार से निकलकर देश के सर्वोच्च पद राष्ट्रपति तक का सफर तय किया। वे महान दार्शनिक, शिक्षाविद एवं भारतीय संस्कृति के पुरोधा थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा से बड़ा कोई ज्ञान नहीं है और जिस राष्ट्र के बच्चे शिक्षा के प्रति समर्पित रहते हैं, वह राष्ट्र कभी पीछे नहीं रह सकता। लेकिन इसके लिए लक्ष्य और इरादे की स्पष्टता होना जरूरी है।

इस अवसर पर उपप्राचार्य रामकुमार जी, कर्ण सिंह निम्बल सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top