सात दिवसीय भागवत कथा के समापन पर किया गया हवन पूजन

महेंद्रगढ़ 5 सितंबर(अमरसिंह सोनी)।

शहर के रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी के किशोरी कुंज में राठी परिवार की ओर से चल रहे श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञानोत्सव का समापन‌ वृंदावन धाम से पधारे कथाव्यास आचार्य श्री योगेश जी महाराज के सानिध्य में गत दिवस 4 सितंबर वीरवार को हवन पूजन एवं व्यास पूजा से किया गया जिसका पूजन आचार्य श्री त्रिलोक शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से करवाया गया।

इस कार्यक्रम के 7 यजमान क्रमश राजेन्द्र राठी,प्रेम राठी,रत्न राठी , महेन्द्र राठी,सुरेश राठी,संजय राठी एवं अनिल राठी सपरिवार थे।

कथाव्यास योगेश जी महाराज एवं आचार्य श्री त्रिलोक शास्त्री ने बताया कि हवन करने का महत्व धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों है। यह वातावरण को शुद्ध करता है,नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा लाता है, देवी देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और स्वास्थ्य लाभ भी मिलते हैं,। हवन करने से ग्रह दोष शांत होते हैं, वास्तु दोष दूर होते हैं और किसी भी पूजा को पूर्ण माना जाता है। अतः हवन करने का बहुत ही महत्व है।

हवन पूजन एवं व्यास पूजा के उपरांत सभी भक्तों ने खीर पूरी का प्रसाद ग्रहण किया तथा अंत में राठी परिवार की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर बाहर से आए रिश्तेदारों के अतिरिक्त शहर के भी सैकड़ो गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top