रायपुर पाटन बांध से आ रहे पानी को लेकर प्रशासन अलर्ट

कृष्णावती नदी की स्थिति पर अधिकारियों की पैनी नजर

डीसी कैप्टन मनोज कुमार के निर्देश पर फील्ड में रहे अधिकारी

नारनौल, 6 सितंबर (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

रायपुर पाटन बांध से आ रहे पानी को लेकर जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ पूरी तरह से सतर्क है। उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार के दिशा निर्देश अनुसार प्रशासन ने अलर्ट मोड में आकर संभावित बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं। प्रशासन का मुख्य फोकस कृष्णावती नदी के प्रवाह को लेकर है।
एसडीएम नांगल चौधरी उदय सिंह की अगुवाई में आज अधिकारियों की टीम ने कृष्णावती नदी के आसपास के क्षेत्रों का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया। इस टीम में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता संदीप नाशिर और बीडीपीओ नवदीप सिंह सहित कई अन्य अधिकारी भी शामिल थे। अधिकारियों ने नदी के किनारे लगे गांवों में जाकर सरपंचों से बात की और उन्हें किसी भी आपात स्थिति के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि रायपुर पाटन बांध से वर्तमान में लगभग 1100 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, जिसे प्रशासन आसानी से प्रबंधित कर रहा है। यह मात्रा नदी के सामान्य प्रवाह के अनुरूप है और अभी तक कोई चिंताजनक स्थिति नहीं है।
एसडीएम उदय सिंह ने बताया कि फिलहाल घबराने की कोई बात नहीं है। सभी संबंधित विभागों और ग्रामीण प्रतिनिधियों को सतर्क कर दिया है। हमारा लक्ष्य किसी भी अप्रत्याशित स्थिति के लिए पूरी तरह से तैयार रहना है।
जिला प्रशासन ने कृष्णावती नदी के किनारे बसे सभी गांवों के सरपंचों को अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही ग्रामीणों को भी लगातार जागरूक किया जा रहा है और उन्हें किसी भी असामान्य स्थिति की सूचना तुरंत प्रशासन को देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। अधिकारियों की टीम स्थिति पर लगातार नजर रखे हुए है और हर संभव मदद के लिए तैयार है।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top