महेंद्रगढ़,न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली में सम्मान समारोह का आयोजन कर प्रतिभागियों का सम्मान किया। आपको बता दें कि वीरवार को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान महेंद्रगढ़ में रोल प्ले और फोग डांस की जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की टीम ने रोल प्ले प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ अपने परिजनों का नाम रोशन किया। विद्यालय के कार्यकारी प्राचार्य ओमप्रकाश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करने के लिए हमारे अंदर एकाग्रता,लग्न,जोश,जुनून और कड़ी मेहनत की आवश्यकता होती है। जिसकी बदौलत हम बड़ी से बड़ी सफलता प्राप्त कर सकते है। उनके जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली लड़कियों को बधाई देते हुए राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी । इस उपलब्धि पर उन्होंने प्रतिभागियों को नकद पुरस्कार एवं स्टेशनरी का सामान देकर सम्मानित किया। इसके साथ साथ उन्होंने बच्चों को प्रतियोगिता में जाने से पूर्व तैयारी करवाने वाली अध्यापिका तरुण गुप्ता सहयोगी शर्मिला यादव व सुशीला यादव का भी धन्यवाद किया। तथा तरुण गुप्ता को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।इस अवसर पर एसएमसी कमेटी के प्रधान सुरेंद्र व समाजसेवी अनिल शर्मा सहित स्कूल का समस्त व विद्यार्थी उपस्थित थे।
#newsharyana
