बाढ़ प्रभावित पंजाब के लिए राहत सामग्री से भरे ट्रक रवाना

विधायक ओम प्रकाश यादव ने दिखाई हरी झंडी

संकट की घड़ी में पड़ोसी के साथ खड़े रहना हमारा फर्ज : ओम प्रकाश यादव

नारनौल, न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।

पंजाब में लगातार हो रही भारी बारिश और बाढ़ के हालात को देखते हुए हरियाणा सरकार ने पड़ोसी राज्य की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देश पर महेंद्रगढ़ जिला प्रशासन की ओर से बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री से भरे दो ट्रकों को नारनौल के विधायक और पूर्व मंत्री ओमप्रकाश यादव ने आज लघु सचिवालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर विधायक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस कठिन समय में पंजाब के साथ खड़े होने का जो फैसला लिया है वो सराहनीय है।
श्री यादव ने कहा कि यह कदम दर्शाता है कि हरियाणा सरकार केवल अपने प्रदेश तक ही सीमित नहीं है बल्कि संकट के समय में अपने पड़ोसियों की मदद के लिए भी हमेशा तैयार रहती है। संकट की घड़ी में पड़ोसी के साथ खड़े रहना हमारा फर्ज है।
जिला प्रशासन महेंद्रगढ़ की ओर से भेजी जा रही खाद्य सामग्री के अलावा इसमें मच्छरदानी और फॉगिंग मशीनें आदि आवश्यक सामान भी शामिल हैं।
विधायक यादव ने कहा कि इस तरह के संकट में सबसे महत्वपूर्ण होता है बेहतर प्रबंधन और त्वरित प्रतिक्रिया। हरियाणा सरकार ने यह सामग्री अलग-अलग जिलों से बेहतरीन प्रबंधन के साथ भेजकर एक बेहतरीन उदाहरण पेश किया है।
मुख्यमंत्री के फैसले से साबित होता है कि हरियाणा एक जिम्मेदार और संवेदनशील राज्य के रूप में हमेशा मानवता और सहयोग के मूल्यों को प्राथमिकता देता है।
इस मौके पर नगराधीश डॉ मंगलसेन, नायब तहसीलदार कर्ण सिंह, बीडीपीओ सिहमा सचिन तथा रेडक्रॉस समिति से डॉ एसपी सिंह के अलावा अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top