नारनौल,न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/गजेन्द्र यादव)।
अधिवक्ता परिषद की नारनौल इकाई ने आज अधिवक्ता परिषद का 34 वां स्थापना दिवस नेत्रहीन कन्या विद्यालय में छात्राओं के साथ मनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेत्रहीन कन्या विद्यालय समिति के अध्यक्ष मुखराम सैनी व विशिष्ठ अतिथि विद्यालय की प्राचार्या कांता भारती रही वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता अधिवक्ता परिषद के जिला अध्यक्ष मनीष वशिष्ठ एडवोकेट ने की।
कार्यक्रम का प्रारंभ नेत्रहीन कन्या विद्यालय के संस्थापक मदन लाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यापर्ण से किया गया। उसके पश्चात सभी छात्राओं व कर्मचारियों को वस्त्र व मिठाई वितरित की गई तथा उनके साथ सहभोज किया गया। परिषद ने प्राचार्या कांताभारती को छात्राओं को ब्रेल लीपी सिखाने व उन्हें जीवन में कामयाब करने की दिशा में कार्य करने के लिए सम्मानित किया। गौरतलब हो की गत कई वर्षाें से कांताभारती विद्यालय में छात्राओं को ब्रेल लिपी व संगीत की शिक्षा दे रही हैं।
मुख्य अतिथि मुखराम सैनी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद ने आज इस विद्यालय में अपना स्थापना दिवस कार्यक्रम रखा है, वह परिषद को समाज से जोड़ने की कड़ी में महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम इन छात्राओं के मध्य होने से इनमें उत्साह वर्धन होता है तथा जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। श्री सैनी ने अधिवक्ता परिषद सदस्य अनिल बवानिया एडवोकेट, विजय सिंह (चाँद), रविकांत शर्मा, कर्मबीर यादव, अश्वनी यादव (सुलतान) को 200 रुपए प्रतिमाह का आर्थिक सहयोगी बनने के लिए आभार जताया।
विद्यालय की प्राचार्या कांताभारती ने कहा कि इस विद्यालय से शिक्षा प्राप्त छात्राएं बैंक में प्रबंधक, महाविद्यालय में आचार्य तथा अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे रही हैं। उन्होंने कहा कि अधिवक्ता परिषद की जिला इकाई ने अपना स्थापना दिवस इन छात्राओं के मध्य मनाने का जो निर्णय लिया है, उसके लिए वह परिषद की आभारी हैं।
अधिवक्ता परिषद के जिला प्रधान अधिवक्ता मनीष वशिष्ठ ने कहा की अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद, सांस्कृतिक मूल्यों पर आधारित न्याय व्यवस्था की पक्षधर हैं। उन्होंने बताया कि दूरदर्शी विचारक दत्तोपंत ठेंगड़ी व अधिवक्ता एचआर खन्ना, ई. वेंकट रमैया, रामा जोइस, जितेंद्र वीर गुप्ता, गुमान मल लोढ़ा, यूआर ललित और राम जेठमलानी जैसे देश के नामचीन अधिवक्ताओं ने 7 सितम्बर 1992 को अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद की स्थापना की थी। स्थापना के बाद से देशभर के राष्ट्रवादी अधिवक्ता इससे जुड़ते गए व सभी राज्यों, जिलों व उपमंडलों में इकाइयाँ गठित होती गई तथा आज यह विश्व भर में अधिवक्ताओं का सबसे बड़ा संघठन है।
इस अवसर पर नेत्रहीन कन्या विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष पवन शर्मा, बद्री प्रसाद, महासचिव संदीप नूनीवाला, कौषाध्यक्ष प्रभु दयाल बंसल, सह सचिव हेमंत चौबे व सदस्य मनोज निर्मल के साथ अधिवक्ता परिषद के जिला महामंत्री महेश दीक्षित, उपाध्यक्ष मुकेश निर्मल, विजय सिंह, अमित चौधरी, अध्ययन केन्द्र प्रमुख कैलाश चन्द सैनी, न्याय प्रवाह प्रमुख दिवाकर शर्मा, सचिव मुकेश रावल, अनिल शर्मा बवानिया, हेमन्त कृष्ण भारद्वाज, कर्मबीर यादव, अश्वनी यादव, रविकांत शर्मा, सिद्धार्थ सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे।
#newsharyana
