महेंद्रगढ़,न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गत 28 जुलाई को यूजीसी द्वारा आयोजित वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR-UGC NET) परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ। इसमें क्षेत्र के गांव भगड़ाना की लेखा यादव उर्फ़ खुशबू ने ओबीसी श्रेणी में 42वां स्थान प्राप्त कर गांव, क्षेत्र और समाज का नाम गौरवान्वित किया।
लेखा के पिता सुनील पटवारी ने बताया कि उनकी बेटी ने बी.एससी. (ऑनर्स) बॉटनी दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज से तथा एम.एससी. (बॉटनी) दिल्ली विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग से हाल ही में उत्तीर्ण की है।
लेखा के चाचा एवं सामाजिक कार्यकर्ता अनिल भगड़ाना ने बताया कि स्नातकोत्तर करने के बाद यह लेखा का पहला प्रयास था, जिसमें उसने शानदार सफलता हासिल की। इस उपलब्धि के साथ लेखा ने असिस्टेंट प्रोफेसर पद तथा पीएचडी प्रवेश की पात्रता प्राप्त कर ली है।
अपनी सफलता का श्रेय लेखा ने अपनी कड़ी मेहनत, गुरुजनों के मार्गदर्शन, माता-पिता, भाई-बहन, दादी एवं परदादा कप्तान नौरंग सिंह को दिया।
#newsharyana
