महेंद्रगढ़,न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
गणेश विसर्जन के अवसर पर शनिवार को माता भूरा भवानी मंदिर सिसोठ में भक्तिमय माहौल रहा। मंदिर के महंत शक्तिनाथ महाराज के सानिध्य और मंदिर कमेटी सदस्यों की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश जी महाराज का विसर्जन नाचते-गाते, जयकारों के साथ बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
मंदिर कमेटी के प्रधान संदीप यादव और सदस्य मुकेश चौहान ने बताया कि 27 अगस्त को माता भूरा भवानी मंदिर में गणपति बप्पा का आगमन हुआ था। तब से रोजाना सुबह-शाम आरती और पूजा-अर्चना का आयोजन हो रहा था, जो आज विसर्जन के साथ संपन्न हुआ।
गणेश विसर्जन यात्रा मंदिर परिसर से प्रारंभ हुई। श्रद्धालु भक्तजन डीजे की धुन पर झूमते-गाते और “गणपति बप्पा मोरया” के जयकारे लगाते हुए गांव के मुख्य मार्गों से गुजरे। ग्रामीणों ने रास्ते में गणपति महाराज के दर्शन किए और फूल बरसाकर यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के अंत में भगवान गणेश जी का विसर्जन झगडोली स्थित नहर में किया गया।
इस मौके पर महंत शक्तिनाथ महाराज, प्रधान संदीप यादव, पुजारी धर्मदत्त शर्मा, राजु शर्मा, गोपीचंद,मोहित, संगीत, मुकेश, पुष्पा, राजेश, सुशील, रचना, माया, फूलवती, संतोष, शांति, बिमला, कमला, ममता, पिंकी, मोनू, सुदेश, अनीता, केला देवी, लुधियाना से आए डिम्पल, अंग्रेज, शिवांग सहित क्षेत्रभर से सैकड़ों महिला एवं पुरुष भक्तजन शामिल रहे।
#newsharyana
