राष्ट्रभाषा हिंदी पखवाड़ा के तहत खंड स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित

महेंद्रगढ़,न्यूज हरियाणा (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

राष्ट्रभाषा हिंदी पखवाड़ा के तहत पीएम श्री कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय महेंद्रगढ़ में खंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी महेंद्रगढ़ अलका की अध्यक्षता में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कक्षा 4 व 5 तथा कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया इस प्रतियोगिता में कविता पाठ, चित्र देखकर कविता लिखना, दृश्य घटना, चित्र देखकर कहानी लिखना, भाषण प्रतियोगिता, व्याकरण प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिताओं बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया खंड शिक्षा अधिकारी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा हिंदी हमारी राष्ट्रभाषा है हमारी जननी है इसे शुद्ध लिखना शुद्ध बोलना हमारे राष्ट्र के प्रति इसकी पहचान है देश के अधिक क्षेत्रों में बोली जाती है और लिखी जाती है इसको जन जन तक पहुंचाने के लिए इस तरह की स्कूली प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है ताकि छात्र-छात्राओं में हिंदी के प्रति अधिक लगाव हो हिंदी के प्रति राष्ट्र प्रेम होना चाहिए इसके महत्व को जानने के लिए सरकार द्वारा हिंदी दिवस पर हिंदी पखवाड़े का आयोजन करवाया जाता है ब्लॉक स्तर पर प्रथम रहने वाले छात्र-छात्राओं को जिला स्तर पर इस प्रतियोगिता में भाग लेंगे इस कार्यक्रम के संयोजक ममता यादव बीआरपी व राजेश शर्मा झाड़ली ने बताया कि इस प्रतियोगिता का परिणाम इस प्रकार है कक्षा 4व5 कविता पाठ में आरोही राजकीय प्राथमिक पाठशाला खातोदडां प्रथम, चित्र देखकर कविता लिखना में मानवी राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाली प्रथम, दृश्य घटना तनु राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाली प्रथम ,चित्र देखकर कहानी लिखना में निधि राजकीय प्राथमिक पाठशाला लावन प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में स्नेहा राजकीय प्राथमिक पाठशाला लावन प्रथम, व्याकरण प्रश्नोत्तरी में इशिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला भगडाना प्रथम , निबंध लेखन में अंशिका राजकीय प्राथमिक पाठशाला पाली प्रथम और इसी प्रकार कक्षा 6 से 8 में कविता पाठ में निधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाट प्रथम, चित्र देखकर कविता लिखना में रक्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुलोठ अहीर प्रथम, दृश्य घटना में रितिका राजकीय उच्च विद्यालय कुराहवटा प्रथम, चित्र देखकर कहानी लिखना में रिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैरावास प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में निधि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जाट प्रथम, व्याकरण प्रश्नोत्तरी में लक्ष्मी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय भगडाना प्रथम, निबंध लेखन में निशु राजकीय माध्यमिक विद्यालय पालड़ी पनिहार प्रथम, इसी प्रकार कक्षा 9 से 12 में कविता पाठ में मेघा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खातोदडां प्रथम, चित्र देखकर कविता लिखना में कमल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडोला प्रथम,दृश्य घटना में मनीष राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बैरावास प्रथम, चित्र देखकर कहानी लिखना में वर्षा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोथल कल प्रथम, भाषण प्रतियोगिता में भविष्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय खातोदडां प्रथम, व्याकरण प्रश्नोत्तरी में यश कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाली प्रथम, निबंध लेखन में खुशी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कोथल कल प्रथम इस अवसर पर विद्यालय की उपप्राचार्या प्रेमवती, प्रवक्ता हंसराज शर्मा एबीआरसी समीना एबीआरसी अनिल कुमार एबीआरसी नरेश कुमार एबीआरसी अशोक कुमार एबीआरसी रविंद्र कुमार एबीआरसी सुमन लता एवीआरसी मंजू एबीआरसी आशा एबीआरसी ममता एबीआरसी प्रीति प्रवक्ता रूपेंद्र सिंह प्रवक्ता अनिता कुमारी प्रवक्ता सुषमा प्रवक्ता यशपाल शर्मा महेश शर्मा आचार्य ललित कुमार प्रवक्ता जितेंद्र कुमार प्रवक्ता धीरज कुमार आचार्य ललित कुमार अरुण कुमार प्रवक्ता रेखा सैनी प्रवक्ता सुनीता पवन कुमार अनीता यादव आदि विद्यालयों के समस्त स्टाफ व टीम इंचार्ज मौजूद रहे इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए राजेश शर्मा झाड़ली व बीआरपी ममता यादव का विशेष योगदान रहा।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top