महेन्द्रगढ़, 10सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
राजकीय महिला महाविद्यालय, महेन्द्रगढ़ में “हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान” के तहत महाविद्यालय परिसर तथा आसपास के क्षेत्र में व्यापक सफाई अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान में छात्राओं, महाविद्यालय कर्मचारियों तथा शिक्षकों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर महेंद्र सिंह के सानिध्य में राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रभारी डॉ. किरण एवं प्रो. नवीन कुमार के नेतृत्व में समस्त स्टाफ सदस्यों ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया। अभियान के तहत महाविद्यालय प्रांगण, सरस्वती प्रतिमा के दोनों ओर स्थित पार्क क्षेत्र, तथा मुख्य मार्ग पर उगी हुई खरपतवार को उखाड़कर परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया गया।
छात्राओं ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” का संदेश देते हुए अपने हाथों से खरपतवार हटाई और परिसर को स्वच्छ रखने का संकल्प लिया। वहीं, प्राचार्य प्रो. महेंद्र सिंह के निर्देशन में महाविद्यालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों ने मुख्य सड़क से लेकर महाविद्यालय के मुख्यद्वार तक बारिश के कारण उगी हुई झाड़-झंखाड़ तथा खरपतवार को हटाया। साथ ही नीचे झुके हुए पेड़ों की कटिंग कर मार्ग को व्यवस्थित किया गया।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक करना, बारिश के मौसम में उत्पन्न गंदगी और खरपतवार को हटाकर अनावश्यक कीड़े-मकौड़े, सांप आदि से बचाव करना तथा एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण उपलब्ध कराना है। महाविद्यालय प्रशासन ने कहा कि स्वच्छ वातावरण से न केवल स्वास्थ्य लाभ होगा, बल्कि अध्ययन के लिए अनुकूल माहौल भी तैयार होगा।
अंत में छात्राओं एवं स्टाफ ने स्वच्छता को जीवन का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया और ऐसे अभियानों को निरंतर चलाने की आवश्यकता पर बल दिया। इस अवसर पर प्रो. कविता रानी, प्रो. नवीन, डॉ. किरण, प्रो. बिजेंद्र कुमार, प्रो. देवेन्द्र कुमार, प्रो. प्रवीण सरोहा, प्रो. भरत कुमार सोनी, प्रो. वेद प्रकाश, प्रो. प्रवीण छोकर, डॉ. सुमन, डॉ. शर्मिला, औम प्रकाश, उपाधीक्षक, हरि सिंह, बलवान, जोगिंदर, दयानंद, दिनेश सहित महाविद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
#newsharyana
