स्वर्णकार सेवा संघ की संकल्प यात्रा महेंद्रगढ़ पहुंची, हुआ भव्य स्वागत

महेंद्रगढ़ , 11सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

स्वर्णकार सेवा संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा अपनी “समृद्ध समाज – विकसित समाज न्याय यात्रा” के तहत आज महेंद्रगढ़ पहुंचे। यात्रा का आगमन जैसे ही आज़ाद चौक पर हुआ, स्वर्णकार समाज के बंधुओं ने ढोल-नगाड़ों और फूल बरसाकर उनका जोरदार स्वागत किया।

यात्रा आज़ाद चौक से होते हुए भगवान दस कॉम्प्लेक्स तक पहुंची, जहां श्री अजमीढ़ जी महाराज के चरणों में दीप प्रज्वलित कर बैठक का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जोगेंद्र वर्मा ने कहा कि –
“हमारा स्वर्णकार समाज तभी समृद्ध और विकसित हो सकता है जब हम सब मिलकर संगठन को मजबूत करें। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य पूरे प्रदेश में स्वर्णकला बोर्ड का गठन, भव्य अजमीढ़ भवन का निर्माण तथा समय-समय पर विवाह सम्मेलन आयोजित करना है।”

उन्होंने बताया कि संकल्प यात्रा की समाप्ति पर पूरे हरियाणा में एक विशाल स्वर्णकार समाज सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें समाज की शक्ति को और सुदृढ़ करने का कार्य होगा।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे स्वर्णकार समाज महेंद्रगढ़ के प्रधान लक्खीराम सोनी ने भरोसा दिलाया कि समाज इस मुहिम में प्रदेश अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेगा।

इस अवसर पर जोगेंद्र वर्मा का समाज की ओर से भव्य सम्मान भी किया गया। उन्हें कैलाश चंद बवानिया, पूरणमल वर्मा और विष्णु सोनी ने पगड़ी पहनाकर तथा रवि शंकर, हंसराज सोनी व ईश्वर सोनी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में जयपाल लांबा, डॉ. सुभाष (झज्जर), आनंद सोनी (मातनहेल), डॉ. राजकुमार (से.नि. प्रिंसिपल), सुरेंद्र पाल (रोहतक) और सुरेंद्र सोनी (देवराला) उपस्थित रहे।

इस मौके पर रतनलाल ठेकेदार, इंद्रमल सोनी, सुनील सोनी (बसई), देवीदत्त सोनी, देवेंद्र सोनी, ज्ञान सोनी, पीड़ी सोनी, हंसराज सोनी, रामसिंह

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top