श्री सालासर बालाजी मंदिर गोपाल गौशाला में नैमिषारण्य हनुमान गढ़ी के महंत श्री बजरंग दास महाराज ने की पूजा अर्चना

महेंद्रगढ़, 12सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह/अमरसिंह सोनी)।

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली के प्रांगण में स्थित श्री सालासर बालाजी मंदिर में गत दिवस 11 सितंबर को नैमिषारण्य हनुमानगढ़ी के महंत श्री बजरंग दास जी महाराज का शुभ आगमन हुआ और उन्होंने वहां पूजा अर्चना की।

श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली के प्रधान नवीन राव, सालासर बालाजी मंदिर के प्रधान प्रवीण दीवान तथा मौदाश्रम सेवा समिति के प्रधान सुधीर दीवान सहित अनेक समाजसेवी लोगों द्वारा फूलमाला, पटके और समृति चिन्ह आदि भेंट करके महाराज जी का भव्य स्वागत किया गया।

श्री गोपाल गौशाला प्रांगण में पहुंचकर महाराज जी ने सर्वप्रथम सालासर बालाजी की पूजा अर्चना और संध्या आरती की । गौशाला का भ्रमण करने के साथ साथ उन्होंने बालाजी मंदिर,शनि मंदिर, श्याम मंदिर ,राधा कृष्ण मंदिर एवं शिव मंदिर के भव्य दर्शन भी किए । मंदिर परिसर की उचित साफ सफाई एवं प्रबंध कार्य के साथ-साथ गौशाला परिसर में रह रहे गोवंश की उचित देखभाल,और सेवा कार्य के लिए गौशाला एवं मंदिर मैनेजमेंट कमेटी की सराहना करते हुए महाराज जी ने उनको साधुवाद दिया।

अपने प्रवचन के दौरान गुरु जी ने बताया कि एकबार नैमिषारण्य में 88000 ऋषियों के समूह ने शौनक ऋषि की उपस्थिति मे सूत जी से भागवत कथा सुनने का अनुरोध किया था इसलिए सूत जी ने अपने गुरु वेदव्यास जी द्वारा सुनाई गई कथा का विस्तार से वर्णन किया। सूत जी ने श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन करते हुए इस कथा को सुनाया , जो गुरु परंपरा से व्यास से सुकदेव तक ,और शुकदेव से सूत तक पहुंची थी। सूतजी ने भागवत कथा सुनाकर राजा परीक्षित को मृत्यु के भय से मुक्ति दिलवाई थी।

इस अवसर पर श्री गोपाल गौशाला बुचियावाली प्रधान नवीन राव, सालासर बालाजी मंदिर कमेटी प्रधान प्रवीण दीवान,मौदाश्रम सेवा समिति प्रधान सुधीर दीवान,चांद सैनी,सतीश पाटौदिया,प्रेमी मूर्तिकार,सोनू भार्गव,सुरेश खोरीवाला, राजेन्द्र गर्ग, पंडित राजन शर्मा,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ,टीटू हलवाई,सुशील शर्मा,रमेश टांक, महेश गुप्ता,नरेश जोशी,जशमेर चौधरी,ईश्वर सैनी,दीनबंधु गोयल सहित सैंकड़ों की संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top