महेंद्रगढ़, 12सितम्बर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पुनीत बुलान ने आज दिल्ली में कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री, सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी शैलजा जी से शिष्टाचार मुलाक़ात की।
इस दौरान उन्होंने बताया कि महेंद्रगढ़ जिला आज भी कई बुनियादी सुविधाओं से जूझ रहा है। गाँवों में शिक्षा और रोज़गार के अवसरों की कमी, किसानों की समस्याएँ उन्होंने यह भी बताया कि युवा कांग्रेस कार्यकर्ता गाँव-गाँव जाकर जनता की आवाज़ को पार्टी नेतृत्व तक पहुँचाने का काम कर रहे हैं।
सांसद कुमारी शैलजा ने इन बातों को गंभीरता से सुनते हुए कहा कि “युवाओं की सोच और मेहनत ही कांग्रेस पार्टी को नई दिशा देती है। जनता की समस्याओं को हल करना और उनके सपनों को साकार करना ही सच्ची राजनीति है।” उन्होंने पुनीत बूलान को भरोसा दिलाया कि जिले की हर समस्या को पार्टी स्तर पर पूरी ताक़त से उठाया जाएगा।
यह मुलाक़ात जिले की राजनीति में नए जोश और ऊर्जा का संदेश देती है और युवा कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी।
#newsharyana
