महेंद्रगढ़, 26 सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।
नगर में महाराजा अग्रसेन जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। शोभा यात्रा के कार्यक्रम का शुभारंभ 28 सितंबर रविवार को दोपहर 2 बजे अनाज मंडी के गेट से शुरू किया जाएगा। शोभा यात्रा में कलश यात्रा के साथ आकर्षक बेंड-बाजे सुंदर-सुंदर विभिन्न प्रकार की झांकियां प्रस्तुत की जाएगी।शोभायात्रा में फूलों की आसमान में ड्रोन से वर्षा की जाएगी। शोभा यात्रा का अनाज मंडी से लेकर बालाजी चौक, महाराजा अग्रसेन चौक , शंकर मार्केट, सब्जी मंडी से होते हुए कमला धर्मशाला में समापन होगा।
अग्रवाल सभा के प्रधान महेंद्र पंसारी ने बताया कि महाराजा अग्रसेन मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम के वंशज हैं। महाराजा अग्रसेन के जीवन के तीन आदर्श थे, एक लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था, दूसरा आर्थिक समरूपता और तीसरा सामाजिक समानता। एक रुपया-एक ईंट का सिद्धांत देकर महाराजा अग्रसेन ने दुनिया को समाजवाद का सदेश दिया था। महाराज अग्रसेन सकारात्मकता और विकास के प्रतीक थे। उन्होंने कहां कि वैश्य समाज के लोग परिश्रमी और धैर्यवान होते हैं। समाज ने सदैव व्यापार के साथ शिक्षा और सनातन धर्म को आगे बढ़ाने में योगदान दिया है। उन्होंने समाज के लोगो से करबद्ध प्रार्थना करते हुए कहा की महाराजा अग्रसेन जयंती मे ज्यादा से ज्यादा संख्या में पधारे और जयंती की शोभा बढ़ाये।
#newsharyana
