महेंद्रगढ़ पुलिस ने चलाया सख्त चैकिंग अभियान, काटे 182 चालान

जिम्मेदार नागरिक के रूप में सड़क हादसों पर रोक लगाने में पुलिस का करे सहयोग : जिला कप्तान पूजा वशिष्ठ

महेंद्रगढ़, 26सितंबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

जिले में बढ़ती आपराधिक वारदातों और ट्रैफिक नियमों की अनदेखी पर अंकुश लगाने के लिए महेंद्रगढ़ पुलिस ने सख्त चैकिंग अभियान चलाया। जिला पुलिस कप्तान पूजा वशिष्ठ के निर्देश पर शहर के मुख्य मार्गों और प्रवेश द्वारों पर नाकाबंदी की गई। इस दौरान वाहनों की गहन जांच कर 182 चालान काटे गए और नियम तोड़ने वालों पर मौके पर ही कार्रवाई की गई।

अभियान का उद्देश्य — सुरक्षा और कानून व्यवस्था

सब-इंस्पेक्टर नरेश कुमार ने बताया कि यह अभियान आमजन की सुरक्षा और कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक नियमों का पालन करना हर नागरिक का कर्तव्य है। लापरवाही से वाहन चलाने वाले न केवल खुद की बल्कि दूसरों की जान को भी खतरे में डालते हैं। ऐसे लोगों पर अब कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने बताया कि इस दौरान बिना हेलमेट बाइक सवारों, बुलेट पटाखा मोटरसाइकिल, ब्लैक फिल्म, सीट बेल्ट न लगाने वाले कार चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले और अधूरे कागजात वाले वाहनों पर विशेष नजर रखी गई।

पुलिस कप्तान की अपील
जिला पुलिस कप्तान पूजा वशिष्ठ ने कहा कि सड़क पर जरा सी लापरवाही भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे यातायात नियमों का पालन करें, नाबालिग बच्चों को वाहन न चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं और जिम्मेदार नागरिक के रूप में सड़क हादसों पर रोक लगाने में पुलिस का सहयोग करें।

इस अभियान में पुलिस टीम में रविंदर, राकेश, राजकुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी भी मौजूद रहे।

#newsharyana

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top