बाबा जयरामदास का जन्म महोत्सव 5 अक्टूबर को

महेंद्रगढ़, 3अक्टूबर (परमजीत सिंह/शैलेन्द्र सिंह)।

गांव पाली में स्थित परमहंस त्यागी बाबा जयरामदास का जन्मोत्सव हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा। श्री बाबा जयराम दास सेवा समिति के सर संरक्षक सुनील निम्बेडिया मैं उक्त जानकारी देते हुए बताया कि आज बाबा की ख्याति समस्त भारतवर्ष में फैली हुई है तथा सभी की मनोकामना पूरी करते हैं मनोकामना पूरी करते है।

श्री बाबा जयरामदास सेवा समिति एवं श्री श्याम कृपा मंडल रजिस्टर्ड रेलवे रोड, महेंद्रगढ़ बाबा जयरामदास के जन्मोत्सव पर 8वें भव्य कार्यक्रम का आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से करने जा रहा हैं।यह उत्सव 5 अक्टूबर वार रविवार को दोपहर 1:00 बजे बाबा की ध्वजा यात्रा के साथ प्रारंभ होगा । यह ध्वज यात्रा अनाज मंडी महेंद्रगढ़ स्थित मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के बालाजी चौक, बस स्टैंड, महेंद्रगढ़ राव तुलाराम चौक होते हुए बाबा के धाम पाली के लिए रवाना होगी ।

इस पैदल यात्रा में सैकड़ो की संख्या में महिला एवं पुरुष बाबा की ध्वजा हाथों में लेकर बाबा को समर्पित करेंगे, जब यह यात्रा पाली धाम में तोरण द्वार पर पहुंचेगी तो भक्तों के स्वागत में मिनी हेलीकॉप्टर से पुष्प की वर्षा की जाएगी। जिन भक्तों को बाबा की ध्वजा लेकर जाना है वह अपनी जानकारी मोबाइल नंबर 9671203388, 8168108797 पर लिखवा दें ।

इसके पश्चात शाम 5:15 से बाबा का विशाल भंडारा इसी दिन पाली धाम में प्रारंभ होगा।जिससे सभी भक्तों के लिए भोजन की व्यवस्था प्रसाद के रूप में की जाएगी । भंडारे के साथ-साथ 5:00 बजे से मेघराज मारवाड़ी ढप्प पार्टी द्वारा बाबा को रिझाया जाएगा ।

रात्रि 8:00 बजे से श्री फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिया भिवानी के पावन सानिध्य में बाबा की इच्छा तक भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बाबा का गुणगान करने के लिए मोना मेहता फतेहाबाद एवं सत्येंद्र शर्मा महेंद्रगढ़ विशेष रूप से पधारेंगे । कोलकाता के फूलों से बाबा का भव्य श्रृंगार किया जाएगा । श्री बाबा जयरामदास सेवा समिति एवं श्री श्याम कृपा मंडल रजिस्टर रेलवे रोड, महेंद्रगढ़ ने सभी भक्तों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में कार्य क्रमानुसार बाबा के धाम पाली पहुंचने की अपील की ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top