सागर,13दिसंबर(ब्यूरो)।
सागर मध्यप्रदेश के वरिष्ठ कवि एवं शायर तथा साहित्यकार बृंदावन राय सरल को उनकी साहित्यिक गतिविधियों पर तथा कवि सम्मेलन में काव्य पाठ पर निस्वार्थी साहित्य समूह ढाणा,झज्जर द्वारा काव्य सम्राट सम्मान आन लाइन प्रदान किया गया।
उनकी इस उपलब्धि पर अनेकों मित्रों व सहित्यकारों ने बृंदावन राय सरल को बधाई प्रेषित कर अभिवादन किया।