युवती ने नशे में किया हंगामा

इंदौर,30दिसंबर(न्यूज हरियाणा)।
देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में नाइट कल्चर की जब से शुरुआत हुई है, तब से महिलाओं और युवतियों के द्वारा शराब पीकर हंगामा करने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं। गुरुवार की रात फिर एक युवती ने शराब के नशे में धुत होकर जमकर हंगामा किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में एक पब से देर रात शराब पीकर निकली युवती ने बीच सड़क पर जमकर हंगामा किया। जैसे ही पूरे मामले की सूचना विजयनगर पुलिस को मिली, तो पुलिस मौके पर पहुंची और हंगामा करने वाली युवती को पकड़कर महिला थाने पर पहुंचा दिया। पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल भी शुरू कर दी गई है।
बताया जा रहा है कि हंगामा करने वाली युवती सागर की रहने वाली है और अपने एक दोस्त के साथ विजय नगर क्षेत्र में स्थित एक पब में पार्टी मनाने के लिए पहुंची थी। जहां उसने खूब शराब पी ली और हंगामा करने लगी। बाद में वह सड़क पर आकर लेट गई। किसी ने मामले की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद तो पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को समझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top