नई दिल्ली,4जनवरी(मिहीर यादव)।
राजधानी के कंझावला केस में अंजली की दोस्त निधि का एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें वह रात करीब 1.29 बजे घर के बाहर खड़ी नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में निधि को देर रात अपने घर पहुंचते और गेट से प्रवेश करते हुए देखा जा सकता है। अपने घर से कुछ मीटर की दूरी पर लगे एक अन्य कैमरे में निधि को घर का दरवाजा खटखटा ते हुए देखा जा सकता है। इस समय वह हड़बड़ाहट में नजर आ रही थी
कैमरे की फुटेज से पुष्टि हुई कि उसका घर उस जगह से नजदीक है जहां एक्सीडेंट हुआ।
मंगलवार को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में उसका बयान भी दर्ज किया गया। इससे पहले ओयो होटल के बाहर लगे कैमरे में कैद हुई फुटेज को भी पुलिस ने बरामद किया है। इसमें निधि व अंजलि को आपस में बहस करते हुए देखा जा सकता है।
निधि ने कहा कि वह पार्टी के बाद अपनी सहेली के साथ घर आ रही थी। अंजलि थोड़े नशे में थी। मैंने उसकी स्कूटी की चाबी मांगी मगर उसने मुझे चाबी नहीं दी। अब इसी बात को लेकर हमारे बीच बहस हो रही थी कि स्कूटी को कौन चलाएगा। उसके बाद हमारे साथ जो हुआ वह आपके सामने।