Tuesday, July 1, 2025
HomeनॉलेजCurrent Affairs

Current Affairs

प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली #shailendrasinghshaili ◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

🔰प्रश्न 1. किस IIT ने भारत का सबसे बड़ा छात्र संचालित उत्सव ‘सारंग’ की शुरूआत की है ?
☑️ उत्तर :- आईआईटी मद्रास

🔰प्रश्न 2. किस शहर में ऑनलाइन गेमिंग में भारत का पहला उत्कृष्टता केंद्र स्थापित किया जाएगा ?
☑️ उत्तर :- शिलांग

🔰प्रश्न 3. किस देश की सरकार ने 2030 तक सेवानिवृत्ति की उम्र 62 से बढ़ाकर 64 करने का फैसला किया है ?
☑️ उत्तर :- फ्रांस

🔰प्रश्न 4. किस कंपनी ने देश भर में 25,000 इलेक्ट्रिक वाहन (EV) चार्जिंग प्वाइंट स्थापित करने की योजना बनाई है ?
☑️ उत्तर :- टाटा पावर

🔰प्रश्न 5. 15 जनवरी 2023 को पूरे भारतवर्ष में कौन सा दिवस मनाया जाता है?
☑️ उत्तर :- भारतीय सेना दिवस

🔰प्रश्न 6. किस संस्था ने हिमालय की सीमा में रसद संचालन (logistics operations) करने के लिए एक मानव रहित हवाई वाहन (UAV) विकसित किया है ?
☑️ उत्तर :- डीआरडीओ

🔰प्रश्न 7. टाटा पावर, हाउसिंग सोसायटी के लिए भारत का पहला सोलर प्लांट किस शहर में स्थापित करेगा ?
☑️ उत्तर :- मुंबई

🔰प्रश्न 8. प्रधानमंत्री मोदी जी ने किस शहर में ‘एमवी गंगा विलास क्रूज’ का शुभारम्भ किया है ?
☑️ उत्तर :- वाराणसी

🔰प्रश्न 9. किसने दिल्ली में स्थित लाल किले में “Jai Hind: The New Light and Sound Program” का उद्घाटन किया है ?
☑️ उत्तर :- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

🔰प्रश्न 10. किस राज्य ने पय्यनाड स्टेडियम में 12 घंटे के भीतर 4.5 हजार पेनल्टी किक लगाकर Guinness Book of World Records में नाम दर्ज कराया है ?
☑️ उत्तर :- केरल राज्य

🔰प्रश्न 11. आईटी की प्रमुख कंपनी कॉग्निजेंट ने किसे अपना नया सीईओ नियुक्त किया है ?
☑️ उत्तर :- रवि कुमार

🔰प्रश्न 12. मेटा (Meta) ने किसे भारत में वैश्विक व्यापार के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया है ?
☑️ उत्तर :- विकास पुरोहित

🔰प्रश्न 13. कौन भारतीय-अमेरिकी, अमेरिका के कंसास राज्य में सीनेटर के रूप में शपथ ली है ?
☑️ उत्तर :- उषा रेड्डी

🔰प्रश्न 14. अमेरिकी सरकार ने किस शहर के 06 पैगाह मकबरों के संरक्षण के लिए फंड देने की घोषणा की है ?
☑️ उत्तर :- हैदराबाद

🔰प्रश्न 15. WHO ने किस ड्रग कंपनी द्वारा बनाए गए दो खांसी के सिरप बच्चों को नहीं पिलाने के लिए अलर्ट जारी किया है ?
☑️ उत्तर :- मैरियन बायोटेक

◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆◆

#currentaffairs #newsharyana

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments