फतेहाबाद के 5 लोगों की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मौत

फतेहपुर,23जनवरी(ब्यूरो)।
भूथनकला,फतेहाबाद के 5 युवकों की राजस्थान में सड़क दुर्घटना में मौत होने की सूचना मिल रही है,जो सालासर से खाटू श्याम धाम पर धोक लगाने के लिए जा रहे थे। मिली सूचना के अनुसार रात्रि के 11:00 बजे के करीब युवकों की  रिट्ज कार की ट्रक-ट्राले के साथ भीषण टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद भूथनकला से उनके परिजन राजस्थान पहुंचे। फिलहाल सूचना के बाद गांव में मातम पसरा है।
सीकर जिले के फतेहपुर में रिट्ज कार और ट्राले की आमने सामने टक्कर हुई है।जिसमें अजय कुमार पुत्र जय सिह निवासी पांडरी पालसर जिला फतेहाबाद हरियाणा, अमित पुत्र ईश्वर सिंह निवासी भूथनकला जिला फतेहाबाद हरियाणा,
संदीप पुत्र शमशेर सिंह भूथनकला,मोहनलाल पुत्र राधेयश्याम निवासी भूथनकला, संदीप पुत्र प्रताप सिंह भूथनकला की मौत हो गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top