चरखी दादरी,1फरवरी(न्यूज हरियाणा)।
इलाके में दो दिन से घर से लापता व्यक्ति का शव मंगलवार दोपहर पेड़ पर बंधे फंदे से लटका मिला है। सदर थाना पुलिस ने मृतक राजकुमार (44) का सिविल अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मृतक की पत्नी के बयान पर इत्तफाकिया मौत संबंधी कार्रवाई की है। पुलिस को दिए बयान में मृतक की पत्नी सुमन ने बताया कि राजकुमार गत रविवार से लापता था। वो पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान था। मंगलवार दोपहर उन्हें सूचना मिली कि गांव के एक खेत में पेड़ पर बंधे फंदे पर उसके पति का शव लटक रहा है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचित किया।
सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारा। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां कागजी कार्रवाई करने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया। जांच अधिकारी एएसआई राकेश ने बताया कि इस संबंध में 174 सीपीअरसी की कार्रवाई की गई है।