Monday, December 23, 2024
Homeक्राइमनौकर के प्यार में पागल, पति की हत्या

नौकर के प्यार में पागल, पति की हत्या

मध्य प्रदेश(एजेन्सियां)।
बैतूल में एक महिला नौकर के प्रेम में इतनी पागल हो गई कि उसने शादी में बाधक आ रहे अपने पति की प्रेमी से हत्या करवा दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या करने वाला आरोपी अभी फरार है पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

बैतूल के सारनी थाना क्षेत्र के बगडोना इलाके में एक ढाबे के कमरे में एक फरवरी को कमरे से धुआं निकलने की शिकायत मिली थी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि एक व्यक्ति की लाश जल रही थी. पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि सिर में चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हो गई और उसे केमिकल डालकर जलाया गया है. मृतक की शिनाख्त शैलेश साकरे के रूप में हुई. शैलेश इस ढाबे का मालिक था. पुलिस ने घटना की जांच शुरू करते हुए सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगलाना शुरू किए.
सीसीटीवी फुटेज में एक व्यक्ति घटना के समय आते हुए और जाते हुए दिखा जिसका नाम हेमंत बाबरिया था. हेमंत इसी ढाबे में नौकर था और शैलेश की पत्नी के हेमंत बाबरिया से प्रेम संबंध थे. दोनों शादी करना चाह रहे थे. एक बार शैलेश ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख भी लिया था. इसके बाद शैलेश की पत्नी सीमा साकरे और उसके प्रेमी हेमंत ने अपने रास्ते से हटाने के लिए शैलेश की हत्या का षड्यंत्र रचा. सारणी थाना प्रभारी रत्नाकर हिंगवे ने बताया कि पहले तो सीमा ने अपने पति शैलेश को नशा मुक्ति केंद्र भेजा. इस दौरान सीमा और हेमंत ढाबे के कमरे में साथ में रहने लगे. शैलेश को अपनी पत्नी और नौकर के प्रेम प्रसंग का पता चला तो उसने आपत्ति जताई और उसे ढाबे से हटाने की बात की. विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई और हेमंत ढाबे पर काम छोड़ कर चला गया. इस दौरान भी सीमा और हेमंत की बात हो रही थी. सीमा बार-बार शैलेश की हत्या करने की बात कर रही थी. सीमा ने हेमंत को धमकी दी कि अगर शैलेश की हत्या नहीं करोगे तो वह उसे भी छोड़कर चली जाएगी. इसके बाद हेमंत बाबरिया ने आशियाना ढाबे के 101 नंबर कमरे में ढाबा मालिक शैलेष की हत्या कर लाश जला दी. पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आरोपी प्रेमी अभी फरार है जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments