प्रस्तुति:- #शैलेन्द्रसिंहशैली
करेंट अफेयर्स प्रश्न-पत्र(3फरवरी2023)।
✦ किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस का सदस्य नियुक्त किया गया है-अमी बेरा
✦ मध्य अफ्रीका में देश, इक्वेटोरियल गिनीकी पहली महिला पीएम के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- मैनुएला रोका बोटी
✦ ट्यूनीशियामें आपातकाल की स्थिति का विस्तार फिर से कर दिया गया है, ट्यूनीशिया के राष्ट्रपति कौन है- कैस सैयद
✦ किस भारतीय-अमेरिकी को यूएस इमीग्रेशन का रैंकिंग सदस्य नामित किया गया है- प्रमिला जयपाल
✦ भारत की अध्यक्षता में G20 की पहली सस्टेनेबल फाइनेंस वर्किंग ग्रुप की बैठक कहाँ आयोजित की जा रही है-गुवाहाटी
✦ किसने हाल ही में बंगाल सब एरिया के नए जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के रूप में कार्यभार संभाला है- एच धर्मराजन
✦ इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मैट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा क्रिकेटर कौन बने है- शुबमन गिल
✦ देश के पूर्व कानून मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता कौन थे जिनका हाल ही में निधन हो गया है-शांति भूषण
✦ किसे हाल ही ब्रिटेन में ‘इंडिया-यूके अचीवर्स ऑनर्स’ द्वारा ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया है- पूर्व पीएम मनमोहन सिंह
✦ केंद्रीय बजट 2023 में भारतीय रेलवे के लिए कितने लाख करोड़ रुपये की पूंजी परिव्यय आवंटित की गयी है-40 लाख करोड़
✦ एमएसएमई के लिए ऋण गारंटी योजना को नवीकृत करने के लिए बजट में कितने करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है- 9,000 करोड़
✦ भारतीय तटरक्षक दिवस प्रतिवर्ष कब मनाया जाता है-01 फरवरी
✦ सम्पूर्ण पर्यटन पैकेज के रूप में देश के कितने पर्यटन स्थलों का विकास किया जाएगा- 50
✦ 2023-24 के बजट में, भारत के रक्षा क्षेत्र के लिए कितने रूपये आवंटित किये गए है- 94 लाख करोड़
#शैलेन्द्रसिंहशैली #shailendrasinghshaili