हृदय जांच कैंप में आए 52 मरीज

महेंद्रगढ़,26फरवरी(अमरसिंह सोनी)।
भारत विकास परिषद शाखा महेंद्रगढ़ ने अपने कार्यालय सेठ ताराचंद ट्रस्ट धर्मार्थ औषधालय नजदीक रामलीला परिषद पर रविवार को मासिक ह्रदय जांच कैंप का आयोजन किया। रेवाड़ी से आए प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अश्वनी कुमार यादव और उनकी टीम ने कैंप के दौरान 52 मरीजों का शुगर, वजन और ईसीजी किया और उन्हें निशुल्क दवाइयां भी वितरित की।
उल्लेखनीय है कि भारत विकास परिषद पिछले 4 वर्षों से लगातार इस कैंप का आयोजन करती आ रही है जिसमें हर माह दर्जनों लोग अपनी हृदय से संबंधित समस्याओं का उचित निराकरण पा रहे हैं। कोषाध्यक्ष पवन भारद्वाज ने बताया कि भारत विकास परिषद् इस प्रकार के कैंपों का जनहित की भावना से लगातार आयोजन करती रहती है।
डॉ अश्विनी कुमार यादव ने कैंप में आए लोगों को सचेत करते हुए बताया कि हृदय से संबंधित समस्याओं का समय पर इलाज करवा लेना चाहिए, ताकि रोग बढ़कर जानलेवा साबित ना हो। आज के कैंप में  पवन नांगलिया,सुराज भारद्वाज, हर्ष भारद्वाज,सुरेश अरोड़ा,शिवकुमार, डा.ईशान गोयल,आलोक यादव, कैंप कोऑर्डिनेटर धनराज यादव आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top