महेंद्रगढ़,4मार्च (अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी (श्रीमती अंगूरी देवी धर्मशाला) के प्रांगण में श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से श्री श्याम होली महोत्सव ” साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या “का आयोजन 10 मार्च को शाम 7:15 बजे प्रारंभ किया जाएगा जो 16मार्च तक चलेगा।
उपरोक्त जानकारी देते हुए श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ के संस्थापक सुनील गर्ग एवं प्रधान रामबाबू पंसारी उर्फ टिंकू ने बताया कि यह सात दिवसीय कार्यक्रम दिनांक 10 मार्च से 16 मार्च तक श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रांगण में प्रतिदिन सायं 7:15 बजे से प्रारंभ होकर रात्रि प्रभु इच्छा तक चलेगा। धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि श्री फतेहचंद वशिष्ठ श्याम प्रिय भिवानी के सानिध्य में आयोजित इस सप्ताहिक भजन संध्या में 10 मार्च को श्री संजय मित्तल कोलकाता, 11 मार्च को श्रीमती रेशमी शर्मा समस्तीपुर, 12 मार्च को दीदी पूजा सखी पटियाला, 13 मार्च को श्री संजीव शर्मा कोलकाता, 14 मार्च को श्री सौरभ शर्मा कोलकाता ,15 मार्च को सरदार हरमिंदर सिंह रोमी खलीलाबाद तथा 16 मार्च को श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा नंदू अहमदाबाद अपने-अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध करेंगे ।
श्री श्याम सेवक मंडल के कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ी वाला एवं उप प्रधान अमित गोयल ने बताया कि इस सात दिवसीय कार्यक्रम के दौरान श्याम बाबा का आलौकिक श्रृंगार ,बाबा की अखंड ज्योत , सुप्रसिद्ध कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुतियां एवं नृत्य कलाकारों द्वारा प्रस्तुत झांकियां विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
अतः सभी भक्तों से प्रार्थना है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर बाबा की अखंड ज्योत के दर्शन करें और भजन संकीर्तन का आनंद उठाएं।