महेंद्रगढ़,11मार्च(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय सब्जीमंडी के नजदीक श्री आदर्श रामलीला कमेटी ( श्रीमती अंगूरीदेवी धर्मशाला) के प्रांगण में 10मार्च से श्री श्याम होली महोत्सव , साप्ताहिक अखंड ज्योत एवं भजन संध्या प्रारंभ हुई। श्री श्याम सेवक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से
भिवानी से पधारे गुरु फतेहचंद वशिष्ठ के सानिध्य में आयोजित यह कार्यक्रम शुक्रवार 10 मार्च से 16 मार्च तक प्रतिदिन रात्रि 7:15 से प्रभु इच्छा तक चलाया जाएगा।
गुरू जी ने बताया कि शुक्रवार 10 मार्च को आयोजित भजन संध्या में कोलकाता से पधारे भजन सम्राट संजय मित्तल ने अपने भजनों की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध किया और वातावरण को श्याममय बना दिया तथा लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उन्होंने बताया कि आज 11 मार्च को श्रीमती रेशमी शर्मा समस्तीपुर, 12 मार्च को दीदी पूजा सखी पटियाला, 13 मार्च को संजू शर्मा कोलकाता ,14 मार्च को सौरभ शर्मा कोलकाता ,15 मार्च को सरदार हरमिंदरसिंह रोमी खलीलाबाद तथा 16 मार्च को परम श्रद्धेय श्री नंदकिशोर शर्मा उर्फ नंदू अहमदाबाद अपने अपने भजनों की प्रस्तुति देकर श्याम बाबा का गुणगान करेंगे तथा इस बीच झांकी के कलाकारों द्वारा मनमोहक झांकियों पर नृत्य भी प्रस्तुत किए जाएंगे ।
उन्होंने बताया कि इस बीच 15 मार्च को प्रातः 9 बजे आदर्श रामलीला प्रांगण में ही एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया जाएगा।
भजन संध्या में श्री श्याम सेवक मंडल के संस्थापक सुनील गर्ग, प्रधान रामबाबू पंसारी, कार्यभारी प्रधान अशोक खेड़ीवाला, उपप्रधान अमित गोयल , श्याम प्रिय मुरारी लाल अग्रवाल , नपा प्रधान रमेश सैनी, व्यापार मंडल प्रधान सुरेंद्र बंटी , धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी , विजय अग्रवाल, विवेक गुप्ता ,प्रमोद गर्ग ,पंकज गौड़, राहुल गोयल ,मनीष पंसारी, साहिल गुप्ता ,पंकज गोयल, मोहन सैनी, पवन तायल ,अमित मेहता ,सुमित मेहता सहित नगर के हजारों श्याम भक्त उपस्थित थे।