बजट सत्र के दौरान विधानसभा में अपने क्षेत्र के लिए उठाई मांग
महेंद्रगढ़,18 मार्च(सुरेश पंचोली)।
बजट सत्र के दौरान आज महेंद्रगढ़ के विधायक राव दान सिंह ने विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष अपने इलाके की समस्याओं के बारे में मांग उठाई जिस में मुख्य रुप से हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में मेडिकल कॉलेज की स्थापना की जाए , गांव पाएगा में बनने वाले पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस को जल्द बनाने की मांग उठाई विधायक ने महेंद्रगढ़ विधानसभा क्षेत्र में मुख्य सड़क मार्ग जो की बहुत ही दयनीय स्थिति में है एवं हरियाणा सरकार द्वारा नौकरियों में होने वाले भेदभाव, बेरोजगारी तथा कांग्रेस सरकार में भर्ती कर्मचारियों को पक्का करने बारे में अध्यक्ष महोदय के सामने अपनी बात रखी विधानसभा में गरजते हुए राव दान सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार में महेंद्रगढ़ विधानसभा के साथ भेदभाव किया जा रहा है जिसकी वजह से यह इलाका पिछड़ा जाना जाता है उन्होंने इस बजट में महेंद्रगढ़ विधानसभा को विशेष पैकेज की मांग की जिससे क्षेत्र का विकास हो सके।