प्रयागराज,21मार्च( जितेंद्र पाण्डेय)।
नगर में संचालित संस्था आरोहण फाउंडेशन द्वारा विश्व गौरैया दिवस के उपलक्ष्य पर पेंटिंग्स, लेखन, आवास और गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। परिवार के सदस्य आनंद जी के नेतृत्व में यह प्रतियोगिता बहुत ही बढ़िया ढंग से संम्पन्न हुई।
बच्चों ने अपनी कलाकारी से सभी का मन मोह लिया। एक्टिविटी के उपरांत आरोहण परिवार द्वारा अभिभावकों के साथ सभा भी की गई, जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा की गयी और उन पर काम करने की रणनीति बनायी गयी।
इस अवसर पर परिवार की रूपाली सिंह, पूजा, जीत, रंजना, संजय आरोहनियन उपस्थित रहे।
बेज़ुबान ने कुछ यूं ज़ुबान देकर कह दिया।
जागरूकता ने मेरे आशियाने और अस्तित्व को हरा-भरा कर दिया।।