Monday, December 23, 2024
Homeहरियाणाझगड़ोलीको झूक और पाथेड़ा को जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्की सड़क...

झगड़ोलीको झूक और पाथेड़ा को जोड़ने वाले कच्चे रास्तों को पक्की सड़क बनाने के लिए सांसद ने लिखा पत्र

श्री सुण्डाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप मालड़ा ने सौंपा था मांग पत्र
महेन्द्रगढ़,31मार्च(शैलेन्द्र सिंह)।
महेंद्रगढ़ के गाँव झगडौली से गाँव झूक और गाँव पाथेड़ा के बीच कच्चे रास्ते को पक्का सड़क बनाने के लिए सांसद धर्मबीर सिंह ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सांसद धर्मवीर सिंह जी द्वारा मुख्यमंत्री को लिखा गया पत्र

इस बारे में जानकारी देते हुए श्री सुण्डाराम ट्रस्ट के प्रधान संदीप मालड़ा ने बताया कि गाँव झगडौली से झूक और झगडौली से पाथेड़ा के बीच लगभग 5 करम का कच्चा रास्ता है। तीनों गाँवों के रोजाना सैकड़ो लोग अपने खेतों में आवाजाही के मोटरसाइकिल एवं ट्रैक्टर से आवाजाही करते हैं। बरसात के दिनों में इन रास्तों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को आने जाने में भारी परेशानी होती है।
संदीप मालड़ा ने बताया कि उन्होंने सांसद धर्मबीर सिंह से मुलाकात कर इन रास्तों को पक्का करवाने बारे मांग पत्र सौंपा था। साथ ही दोनों गाँवों के सरपंचों का निवेदन पत्र भी संलग्न था। संदीप मालड़ा ने बताया कि वे इन रास्तों का नक्शा भी लेकर गए थे। सांसद ने सारा मामला समझने के बाद तुरंत ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इन रास्तों को जल्द से जल्द पक्का करने का निवेदन किया है। साथ ही पत्र की एक-एक कापी मार्केटिंग बोर्ड के मुख्य प्रशासक तथा सीईओ जिला परिषद को भी भेजी गई है।
संदीप मालड़ा ने बताया कि वे मार्केटिंग बोर्ड के अधिकारियों के साथ तालमेल कर जल्द ही इन कच्चे रास्तों को पक्का करवाने की रिपोर्ट पंचकूला भिजवाने का प्रयास करेंगे जिससे इनके पक्का होने का काम हो सके। इन रास्तों के पक्का होने से आसपास के लगभग आधा दर्जन गाँवों को सीधा लाभ होग।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments