महेंद्रगढ़ 20अप्रैल(अमरसिंह सोनी)।
रेलवे रोड़ पर स्थित मास्टर कॉलोनी में चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आज प्रातः हवन पूजन एवं गुरु पूजा के साथ समापन समारोह मनाया गया।
इस कार्यक्रम से पूर्व आयोजित कृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग में सांसद धर्मवीर जी चौधरी भी गुरुजी से आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचे ।
वृंदावनधाम से पधारे कथा व्यास परमपूज्य योगेश जी महाराज के सानिध्य में करवाए गए इस हवन पूजन के यजमान श्री मक्खन लाल बचीनीवाले एवं श्रीमती कमलेश देवी सपरिवार थे जबकि हवन पूजन का कार्य आचार्य त्रिलोक शास्त्री के द्वारा विधिवत मंत्रोच्चारण से संपन्न करवाया गया। हवन पूजन एवं गुरु पूजा से पूर्व सुनाई गई श्रीकृष्ण सुदामा की मित्रता के प्रसंग में कालोनी के बच्चों (पलक अग्रवाल, अंशिका अग्रवाल,सिमरन अग्रवाल एवं रतनलाल राठी) के द्वारा मनमोहक झांकियां भी पेश की गई।
हवन करने के महत्व को समझाते हुए गुरुजी ने बताया कि हवन करने से सभी प्रकार की पूजा संपूर्ण मानी जाती है। प्रातः काल के समय हवन करने से वातावरण शुद्ध होता है तथा सभी प्रकार के हानिकारक वायरस नष्ट होकर सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है ।उन्होंने बताया कि हवन करना धार्मिक और वैज्ञानिक दोनों ही दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है इसलिए हमें प्रातः काल के समय हवन भी करना चाहिए ।
हवन से पूर्व कृष्णा सुदामा की मित्रता के प्रसंग में गुरूजी ने बताया कि जीवन में हमारी मित्रता श्रीकृष्ण और सुदामा जैसी होनी चाहिए। भगवान श्री कृष्ण ने ऊंच-नीच और गरीब अमीर का भेदभाव मिटाकर अपने मित्र सुदामा को गले लगायाऔर उसकी सारी दरिद्रता को दूर किया।
इस अवसर पर नगरपालिका प्रधान रमेश सैनी,भाजपा नेता सुधीर दीवान,पवन खैरवार, चेयरमैन कंवरसिंह यादव,ललित एडवोकेट,पार्षद प्रतिनिधि संजय राठी, पार्षद सरिता राठी,मुकेश मेहता,नरेश चेयरमैन, उमाशंकर अहरोदिया,ओमप्रकाश बचीनी वाले, अजय बचीनी वाले, मदनलाल दादरी, रतनलाल दिल्ली, शिवकुमार रेवाड़ी,राजेश कुमार बहादुरगढ़,रमेश नांगलिया, महेन्द्र यादव ट्रांसपोर्टर,नितिन अग्रवाल, रामगोपाल भूरावास,सतीश रेवाड़ी,बाबुलाल कनीना,अनिल गर्ग लक्खा,सुरेश कनीना, प्रवक्ता अमरसिंह सोनी,गोविंद जी शर्मा, ओमप्रकाश शास्त्री ,देवेश पचौरी श्याम सुन्दर बृजवासी,मूला बृजवासी, मुरारी कौशिक, पंडित परमानंद बृथरे,नुपुर गर्ग,कृष्णा देवी, सन्तोष देवी, रूक्मणी देवी,शोभा रानी,ज्योति अग्रवाल,प्रतीक अग्रवाल ,सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे ।