Monday, December 23, 2024
Homeदेशशहर की दर्जियान गली में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

शहर की दर्जियान गली में हुआ सुंदरकांड पाठ का आयोजन

महेंद्रगढ़ 1,मई(अमरसिंह सोनी)।
गत दिवस स्थानीय ग्यारह हट्टा बाजार में स्थित दर्जियान गली में श्री गिरीश कुमार सतनाली वाले की शादी से पूर्व श्री राम प्रचार मंडल महेंद्रगढ़ द्वारा रामायण के संगीतमय सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के आयोजक श्री ओमप्रकाश /विजय कुमार सतनाली वाले थे ।यजमान की भूमिका मनीष कुमार सीए दिल्ली तथा सतीश कुमार सतनाली वाले ने सपरिवार निभाई।जबकि दरबार का पूजन पंडित गौरव शर्मा के द्वारा विधिवत करवाया गया।
कार्यक्रम का आगाज स्थानीय कलाकार संदीप खोरीवाला के द्वारा गणेश वंदना -” गजानन कर दो बेड़ा पार आज हम तुम्हें मनाते हैं”गाकर किया गया ।अन्य कलाकार दीपक गर्ग ने “छम छम नाचे देखो वीर हनुमाना” दिनेश खोरीवाला ने “राम जी चले ना हनुमान के बिना”रामभगत ने सुनो पावन राम कहानी,राम प्रताप जांगिड़ ने रघुपति राघव राजा राम  गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
इस अवसर पर मंडल प्रधान अरविंद खेतान, अतुल दीवान, आनंद धरसूंवाला, मोनू खोरीवाला, मोहित गोयल ,संदीप कुमार, मिथुन खोरीवाला ,पंकज खोरीवाला, नितिन नांगलिया,मुकेश सचदेवा ,अनिल सोनी ,योगेश सोनी ,मीरादेवी,रेणु बहन सुशीला नारनौल,शिखा ,घंटा दृष्टि,सारवी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments