महेंद्रगढ़,3मई(शैलेन्द्र सिंह)।
शहर में नगरपालिका द्वारा कूड़ा उठाने का ठेका पूजा कंस्ट्रक्शन नामक कंपनी को दिया गया था। इस काम में पार्षदों को भ्रष्टाचार नजर आ रहा है। उनका कहना है कि इसमें बड़ा गोलमाल है और आजकल नगर पालिका द्वारा कई ऐसे कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें बहुत बड़ा घपला है। एक तरफ तो नगर की सारी सड़कें टूटी हुई हैं।मुख्य बाजारों में गड्ढे बने हुए हैं। उन पर नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही है बल्कि और ही नए तरह के कार्य कर रही है।
पार्षद राजेश सैनी व पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव ने बताया कि कूड़ा उठाने के ठेके की समय सीमा 30 अप्रैल को समाप्त हो चुकी है।परंतु अभी तक कूड़े के ढेर यूं ही पड़े हुए हैं।
पार्षद राजेश सैनी व पार्षद प्रतिनिधि चर्चित चेतन राव ने विस्तार से बताया कि नगरपालिका के कूड़ा उठाने का ठेका तथा दोहान नदी में लगे कूड़े के ढेरों को उठाकर दूसरी जगह पर डालकर उन्हें नष्ट करने का ठेका नगर पालिका ने करोड़ों रुपए में पूजा कंस्ट्रक्शन कंपनी को दिया था।जिसकी समय सीमा 30 अप्रैल 2023 थी।उस कंपनी का ठेका समाप्त हो चुका है। मगर आज भी दोहान नदी में कूड़े के ढेर या यूं कहें कि कूड़े का पहाड़ ऐसे ही पड़ा है।कंपनी ने उस कूड़े को नहीं उठाया है।उन्होंने कहा कि उन्हें इस कार्य में भ्रष्टाचार की बू आ रही है। और इसमें बड़े गोलमाल की आशंका है।
उन्होंने आगे कहा हमने इसकी शिकायत उच्च अधिकारियों से की है तथा इस कंपनी को जब तक यह पूरा कूड़ा साफ नहीं कर देती है कोई पेमेंट ना की जाए।
साथ ही उन्होंने बताया कि नगर पालिका द्वारा एक कम्युनिटी हॉल का निर्माण किया जा रहा है।जिसमें ठेकेदार द्वारा निम्न स्तर की निर्माण सामग्री का प्रयोग किया जा रहा है। और शिकायत करने के बावजूद इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। इसमें 4 नंबर की ईंटें लगाई जा रही हैं तथा यह कम्युनिटी हाल कूड़े के ढेर पर बनाया जा रहा है जो कि ठोस नहीं है।जिसकी जमीन ठोस नहीं है।
जैसी सामग्री का प्रयोग निर्माण में हो रहा है इससे स्पष्ट दिखाई देता है कि इसमें सरेआम भ्रष्टाचार और दाल में काला है।
राजेश सैनी व चर्चित चेतन राव ने कहा कि नगर पालिका में एक पूछताछ केंद्र बनाया गया है। जिसका ना तो कोई प्रस्ताव पास किया गया, ना ही उसे हाउस की मीटिंग में रखा गया, ना ही उसकी ई-टेंडरिंग की गई। उसके बावजूद नगरपालिका के बरामदे में इसका निर्माण किया गया है। उन्होंने कहा कि इसकी पेमेंट भी ठेकेदार को गुपचुप तरीके से कर दिए जाएगी।इसमें भी उन्हें भ्रष्टाचार की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि हमारी इतनी शिकायत करने के बावजूद कोई अधिकारी या सरकार इस तरफ ध्यान नहीं दे रही है लगता है इस भ्रष्टाचार में कुछ बड़े लोग भी शामिल हैं।
उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि नागरिक घरों से निकलकर बाहर आए और जनता के पैसे की जो बर्बादी की जा रही है,जो भ्रष्ट लोगों की जेबों में जा रहा है उसे रोका जाए और नागरिक इसका खुलेआम विरोध करें।