महेंद्रगढ़,12 मई(अमरसिंह सोनी)।
स्थानीय मौदाश्रम मंदिर के सामने मौहल्ला जवाहरनगर में स्थित श्री ओम साईंराम इंटरनेशनल स्कूल /बचपन प्ले स्कूल के प्रांगण में आज दो दिवसीय “मदर्स डे” प्रारंभ किया गया जो 12 मई के साथ साथ 13 मई को भी मनाया जाएगा ।आज 12 मई को मनाए गए “मदर्स डे” के दौरान नर्सरी कक्षा से दूसरी कक्षा तक के बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान इन सभी बच्चों ने माताओं के सम्मान में ग्रीटिंग कार्ड्स, तियारा ,क्रॉउन आदि तैयार किए तथा मदर्स डे से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए।उनके द्वारा पेश किया गया “मदर्स डे शोलो डांस” तो बहुत ही सराहनीय रहा ।
विद्यालय चेयरमैन रमेश सैनी एवं चेयरपर्सन निशा सैनी ने बताया कि” मदर्स डे ” माताओं को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है ।एक मां का आंचल अपनी संतान के लिए कभी छोटा नहीं पड़ता ।मां का प्रेम अपनी संतान के लिए इतना गहरा और अटूट होता है कि मां अपने बच्चे की खुशी के लिए सारी दुनिया से लड़ लेती है ।अतःएक मां का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है, मां के बिना यह दुनिया अधूरी है।
आज मनाए गए मदर्स डे के पहले दिन विद्यालय संस्थापक शेरसिंह सैनी , प्राचार्या चित्रा शर्मा,बचपन हेड रूपाली अरोड़ा,प्रेस प्रवक्ता अमरसिंह सोनी सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं बच्चे भी उपस्थित थे।
श्री ओम साईंराम स्कूल में किया गया दो दिवसीय मदर्स डे का शुभारंभ
RELATED ARTICLES