महेंद्रगढ़,6जून(कुणाल सिंह)।
आज एमडीएस आईटीआई जाटवास के प्रांगण में पंडित उमराव लाल जी की 16वीं पुण्यतिथि मनाई गई।
उनके बड़े पुत्र श्री बाबूलाल शर्मा व मातादीन शर्मा ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया,पगड़ी पहनाई व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।मंच का संचालन रमेश शर्मा ने किया।
संस्थान के चेयरमैन श्री मातादीन शर्मा ने अपने पिता पंडित उमराव लाल जी के जीवन पर प्रकाश डाला व प्रसाद का वितरण किया।संस्था में प्रशिक्षण दे रहे अनुदेशकों का राजकीय सर्विस लगने पर सम्मान किया गया। इस अवसर पर पानी की छबील लगाई गई व फल वितरण किया गया।
रमेश कुमार शर्मा ने कविता के माध्यम से पिता की जीवनकाल पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर संस्था में कार्यरत स्टाफ सदस्यों का माला अर्पित का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर पंडित किशोरी लाल,महावीर जोशी, मान सिंह सिवाच, सरजीत सिवाच ,अशोक दीक्षित ,जाटवास के पूर्व सरपंच रामनिवास जी ,हनुमान सैनी, रोहताश सिंह,रतिराम शर्मा, सहीराम यादव ,विनोद सैनी, , उमराव लाल जी के बड़े पुत्र बाबू लाल शर्मा, मातादीन शर्मा, रमेश कुमार शर्मा, संदीप शर्मा, एडवोकेट गोपाल शर्मा, भगवान दत्त शर्मा, शिवदयाल शर्मा, नेतराम सैनी , टेकचंद शर्मा देवेंद्र शर्मा,पवन शर्मा मुनीम जी ,परविंद्र उर्फ़ टीटू दीक्षित,हितेश शर्मा,मनोज यादव, राहुल तंवर, प्रवीण यादव ,जितेंद्र शर्मा ,कर्मवीर,पंकज शर्मा, मास्टर बिशन दयाल वर्मा ,आजाद सिंह, महावीर सैनी,बंशीधर शर्मा,आजाद सिंह,मदन लाल शर्मा संस्थान की निर्देशिका वंदना शर्मा व चिरंजी लाल सैनी समेत क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।