गुरुपूजा के साथ संपन्न हुआ 6 दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम

महेंद्रगढ़,12 जून(अमरसिंह सोनी)।
कृपा एवं मांगलिक कृपा में भी अंतर होता है – स्वामी मुक्तानंद जी
श्री गीता साधक मंडल महेंद्रगढ़ की ओर से स्थानीय कमला भवन धर्मशाला में चल रहे छह दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग कार्यक्रम को गुरुपूजा के साथ गत दिवस 11 जून रविवार को संपन्न कर दिया गया।
धार्मिक प्रवक्ता अमरसिंह सोनी ने बताया कि यह 6 दिवसीय सत्संग कार्यक्रम गत 6 जून से 11 जून तक कमला भवन धर्मशाला के प्रांगण में प्रतिदिन सायं 3बजे से 6बजे तक किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान श्री गीता कुटीर आश्रम हरिद्वार से पधारी स्वामी गीतानंद भिक्षु की परम शिष्या स्वामी मुक्तानंद गार्गी जी महाराज के द्वारा व्यासगद्दी पर विराजमान होकर अपनी अमृतवाणी से प्रतिदिन लोगों को धार्मिक एवं आध्यात्मिक शिक्षा दी गई।
सत्संग के छठे दिन रविवार को गुरु जी ने सभी भक्तों को कृपा एवं मांगलिक कृपा के बारे में समझाया। उन्होंने बताया कि वैसे  प्रभु की साधारण कृपा तो सभी जीव जंतुओं पर हमेशा ही बनी रहती है परंतु मांगलिक कृपा केवल उन्हीं भक्तों पर होती है जोकि हवन पूजन ,भजन संकीर्तन एवं धार्मिक( मांगलिक) कार्यक्रम करते रहते हैं । अतः प्रभु की मांगलिक कृपा प्राप्त करने के लिए हमें मांगलिक कार्यक्रम करने चाहिए ।
इस छह दिवसीय आध्यात्मिक सत्संग के समापन समारोह में आप पार्टी युवा प्रदेशाध्यक्ष डाक्टर मनीष यादव, डाक्टर अनीश यादव चेयरमैन सीआर ग्रुप,सेठ भूपेन्द्र गोयल, सेठ भारत भूषण मंडी, शंकरलाल सोलूवाला,गौरव सोलूवाला, हरिराम मेहता, भरत खुराना,उमा खुराना,नरेश सोलूवाला, मोहनलाल जोशी, मनोज मोदी ,प्रवक्ता अमरसिंह सोनी, गौरव बुडीण वाले , मुकेश मेहता, बसंत सेठ मंडी, शिवशंकर गर्ग सिब्बी, सुनील शास्त्री ,अशोक बुचावासिया, मनोज जेरपुरिया ,सतीश श्रवण, नीरज तिवाड़ी,वेदजी धरसूंवाले, अमरनाथ मित्तल मंडी,बुद्धि प्रकाश एडवोकेट,गायक सत्येन्द्र शर्मा, रामप्रताप जांगिड़, बालमुकुंद धरसूंवाला सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top